महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि वे दृष्टिवादित व्यक्ति हैं। और वे स्वावलम्बन कार्ड बनाने की जानकारी दे रहे है। इसे आप दिए गए वेबसाइड पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिला से बालम सेठ ने हमारी वाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनने के लिए नंबर की जानकारी दी। इस नंबर पर कॉल कर के मन की बात कार्यक्रम का पिछला प्रसारण मोबाईल पर सुन सकते हैं। नंबर है - 8190881908. साथ ही 1922 नंबर पर भी मिस कॉल देकर आप प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुन सकते हैं।
महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमारी वाणी विकलांगो को जोड़े रखता है। हमारी वाणी बहुत अच्छा माध्यम है, और एक दूसरे के साथ जुड़ने का अच्छा तरीका है ।
महाराष्ट्र , अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारी वाणी विकलांग लोगों के लिए एक बहुत अच्छी सेवा है। इनका कहना है कि रोजगार से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें।
महाराष्ट्र , अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारी वाणी विकलांग लोगों के लिए एक बहुत अच्छी सेवा है। इसके माध्यम से काफी प्रेरणा मिलते हैं।
महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि बताते हैं, कि वे दृषिबधित हैं साथ ही उन्होंने एक ऑकेस्ट्रा बैंड की जानकारी दी जहाँ बहुत से विकलांग भाई इसमें जुड़े रोजगार प्राप्त किये हैं ,यदि किसी को ऑकेस्ट्रा से जुड़ने की जानकारी चाहिए तो वे गोरक्षनाथ जी से सम्पर्क कर सकते हैं।
महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से सोनू गुप्ता जी के लिए एक जानकारी साझा कर रहे हैं, कि रेल में यदि विकलांग लोगों को कोई भी समस्या या दिक्कत का सामना पड़ता है तो उस समय रेल हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं
महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि बताते हैं, कि विकलांग लोगों को मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए। देखा जाता ही कि लोगों के सोच में ये विकलांगता आ गई है कि वे कुछ नहीं कर सकते या उनसे ये नहीं हो पायेगा और यह भी देखा गया है कि बहुत से ऐसे भी विकलांग लोग होते है जो अपने मुश्किल से मुश्किल परेशानियों का सामना कर जीवन में आगे बढ़ते हैं।
Goraksharth from Ahmednagar, Maharashta answer query by Rajkumar about Eye Diagnosis. He informs about Shri Ganapati Netralaya in Jalna District, Maharashtra. He tells it is a very popular place for eye Diagnosis.
Goraksharth from Ahmednagar, Maharashtra answers query about Computer Course. He tells about 6 months computer course in Hadapsar, Pune. Also he tells about National Association for Blind in Mumbai. Also he tells there is a place in Church Gate and Andheri East in Mumbai.