बेंगलुरु से मोहम्मद ने हमारी वाणी के माध्यम से पूछ रहे है इन्हे ITI करना है। अगर दिल्ली के अंदर कहीं ITI सिखाया जाता हो तो इसकी जानकारी दी जाये।
बेंगलुरु कर्नाटका से मोहम्मद जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ये पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और इनका कहना है कि व्हाट्सएप्प ग्रुप से एंडरॉयइड से संबंधित जानकारी ले सकते है। इन्होने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया है जिसका नाम अलनूर टेक्नोलोग्य है। जो भी दिव्यांग व्यक्ति व्हाट्सएप्प स्तेमाल करते है वे सभी इस ग्रुप से जुड़ सकते है।
बेंगलुरु कर्नाटका से मोहम्मद ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और उन्होंने हमारे वाणी के माध्यम से एक एप्प की जानकारी दी हैं जिसका नाम जस्टर आंसर कॉल है।ये दृष्टिबाधित लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी एप्प है। अधिक जानकारी के लिए मोहम्मद से संपर्क कर सकते हैं।
बेंगलुरु कर्नाटका से मोहम्मद ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और उन्होंने हमारे वाणी के माध्यम से मार्ग ज्योति इंस्टीटूट फॉर दी ब्लाइंड एक संस्था की जानकारी दी है।यह इंस्टीटूट कर्नाटका राज्य के कारवा जिले के मुदगड़ में मार्ग ज्योति फॉर दी ब्लाइंड संस्था है। यहाँ कम्प्यूटर क्लास ,मोबिलिटी ट्रेनिंग और ब्रेल से सम्बंधित जानकारियां दी जाएँगी।अधिक जानकारी के लिए मोहम्मद से संपर्क कर सकते हैं।
कर्णाटक बेंगलुरु से वासुदेव जी ने हमारी वाणी के माध्यम से देहरादून में एनआईवीएच का नंबर जानना चाहते हैं ,किसी के पास यदि एनआईवीएच का नंबर है तो वे हमारी वाणी पर साझा करें।
बेंगलुरु से मोहम्मद ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि यदि किसी को कम्प्यूटर क्लास ,स्पॉकेन इंग्लिश की प्रशिक्षण चेरेबल ट्रस्ट फॉर द ब्लाइंड बेंगलुरु में दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए मोहम्मद से संपर्क कर सकते हैं।
कर्णाटक बेंगलुरु से मोहमद जी ने हमारी वाणी के माध्यम से कहते है, कि ये एक दृष्टिवादित व्यक्ति है और ये अंग्रेजी से हिंदी डिक्सनरी भाषा की जानकारी दे रहे है।
कर्णाटक बेंगलुरु से वासुदेव जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि एसबीआई बैंक द्वारा निकली गई वेकैंसी की अंतिम तिथि 10 तारीख है ,जो भी अप्लाई करना चाहते हैं वे कर सकते हैं इसके साथ ही वासुदेव जी ने रेलवे का ऑनलइन आवेदन की जानकारी जाननी चाही है।
कर्णाटक बेंगलुरु से मोहमद जी ने हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये एक दृष्टिवादित व्यक्ति है और ये जयपुर, लखनऊ एवं श्री नगर का एस.टी.डी कोड की जानकारी दे रहे है।
इस कार्यक्रम के माध्यम में अलग अलग दिव्यांगजन अपना अपना अनुभव साझा किया है और इस तरह ये सभी लोगों ने दूसरे दिव्यांगजनों को सन्देश दिया हैं कि वे लोग भी कैसे अपना काम आसानी से कर सकते हैं।