Mr Sandip paal calling from HR he want to know about jobs and penshion. and he is thankful to "Hamari vaani"
गुड़गांव, हरियाणा के से फूल सिंह जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि भजन लाल जी ने पूछा है की कोई ऐसा फ़ोन के बारे बताइये जिसकी बैटरी बैकअप अच्छी हो। फूल सिंह जी का कहना है की जेन का मोबाईल मॉडल नंबर-34 अच्छा है।
हरियाणा, गुड़गांव से दीपक कुमार जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वे दृष्टिवादित व्यक्ति है और उनका कहना है कि हरियाणा क्षेत्र गुड़गांव में एक दिव्यांगों के लिए ट्रेनिंग सेण्टर है, जहाँ ब्रेल पढ़ाई की ट्रेंनिग की जाती है। इच्छुक व्यक्ति नामांकन ले सकते है
दीपक कुमार जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि हरियाणा गुड़गावं में नेत्रहीनों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है ,जहाँ निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं। केंद्र में मोमबत्ती ,कुर्सी बिनाई ,कम्प्यूटर एवं संगीत के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए दीपक कुमार जी से इक्षुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं।
हरियाणा से संदीप जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे नेत्रहीन हैं और उन्हें हमारी वाणी बहुत अच्छी लगता है।
हरियाणा से मोहन लाल जी ने हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि वे नेत्रहीन हैं और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है।उन्होंने बताया कि दृष्टिहीन व्यक्तियों के परिजन ही उनके साथ भेद भाव करते हैं इसलिए दृष्टिहीन भाई -बहनों को यह दिखाना चाहिए कि वे भी किसी से कम नहीं।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ इलाके से आशा राम जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे कक्षा ग्यारवीं के विद्यार्थी हैं। हरियाणा या किसी अन्य स्थान से यदि किसी व्यक्ति को कंप्यूटर ट्रेनिंग ,म्यूज़िक या क्राफ्ट के ट्रेनिंग लेनी हो तो इनसे संपर्क कर सकते हैं ।
