जिला अम्बाला से दिव्या जी कहती है कि, ये दृष्टीहीन है और इनका सभी से कहना है कि मोमबत्ती,अगरबत्ती और दोना पत्ता बनाकर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है।और साथ ही किसी प्रावेट में भी रोजगार कर सकते है पर इसके लिए कंप्यूटर की जानकारी होना जरुरी है और ग्रेजुएशन पास होना भी जरुरी है।

जिला अम्बाला से अंकिता जी कहती है कि दृष्टिबाधित भाई-बहन अगर आपको रोजगार चाहिए, तो इसके पढ़ाई करना बहुत जरुरी है और साथ ही पुने,बैंगलोर आदि जगहों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है।