उत्तर-प्रदेश के वाराणसी से रत्नेश हमारी वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि नोकिया कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर क्या है ?
उत्तर-प्रदेश राज्य के वाराणसी से लज्जा राम ने हमारी वाणी के माध्यम से पूछा कि क्या यातायात सुविधा के लिए कोई निशुल्क नंबर है ?
वाराणसी से राकेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि, ये एक नेत्रहीन व्यक्ति है। और ये आधार कार्ड लिंक करने के लिए नंबर (14546) को जोड़ने की जानकारी दे रहे है। Called this number. it belongs to Sadam who is a non PwD
उत्तरप्रदेश के वाराणसी से संजय जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये पूर्ण रूप से नेत्र्हीन है और ये बी.ए की पढ़ाई कर रहे है। इन्हे रोजगार की आवश्यकता है।
Rakesh from Varanasi is Visually Impaired. He request people to help impaired people to make them achieve something in life.
वाराणसी से राकेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि, ये एक नेत्रहीन व्यक्ति है। साथ ही इनका कहना है इच्छुक व्यक्ति समर्थन ट्रस्ट बाल विकलांगता संस्था में नामांकन ले सकते है। इस संस्था में रोजगार प्रशिक्षण,अंग्रेजी क्लास, आदि जानकारी यहाँ पर मिल सकती है और रहने-खाने के लिए ये बिलकुल नि:शुल्क है।
उत्तरप्रदेश के वाराणसी से संजय जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये पूर्ण रूप से नेत्र्हीन है और ये अभी बीए की पढ़ाई कर रहे है। इन्हे रोजगार की आवश्यकता है
उत्तरप्रदेश के वाराणसी से राकेश जी का कहना है कि रिकॉर्डिंग का समय बढ़ाया जाये।
वाराणसी से राकेश जी कहते है कि ये नेत्रहीन है। कई सारे लोग रोजगार के लिए कई प्रयास कर रहे है। इसके लिए हमे अपनी कला को निखारने की जरुरत है।
राकेश प्रजापति जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिबाधित हैं और इंटर पास हैं। वे कहते हैं कि हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से तरह-तरह की जानकारियां प्राप्त होती हैं। यहाँ दिव्यांक और विकलांग लोगों के माध्यम से ही जानकारी मिलती है।सरकार को विकलांगों के लिए भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। ताकि ये भी सामान्य लोगों की तरह काम कर सके और इनका हौसला भी बढ़ सके।