गोरखपुर से संजय कुमार जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि अगर विकलांगो के लिए कोई प्रशिक्षण हो ,तो उसके बारे में जानकरी दें
गोरखपुर उत्तरप्रदेश से शमशाद अहमद जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि अमृतसर हुसैनपूरा चौक पर एक विकलांगो के लिए संस्था खोला गया है।यहां की सुविधा बहुत अच्छी है। अगर किसी को भी यहाँ पर नामांकन लेना चाहते है वे दिए गए नंबर पर संपर्क करे।
यूपी जिला गोरखपुर से अवधेश जी ने हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं। हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बहुत लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है लेकिन कुछ लोग यहाँ गलत जानकारी रिकॉर्ड करा रहे हैं जिससे जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए किसी को गुमराह करने की कोशिश ना करें
यूपी गोरखपुर से अवधेश जी हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिबाधित हैं और वे म्युजिक ट्रेनिंग सेंटर से सम्बंधित जानकारी जानना चाहते हैं।
गौरवपुर से अरविन्द कुमार कनौजिया जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिबाधित हैं और इंटर फस्ट ईयर में पढ़ रहे हैं। वे राजकीय कौशल विकास केंद्र प्रशिक्षण का ट्रेनिंग कर चुके हैं।इनके लिए कोई रोजगार हो तो इन्हे जानकारी दी जाये।
Mr. Arvind from Gorakhpur, U.P. says that he is visually impaired ,for which he can present a proof. He wishes to get guidance from Hamari Vaani.
उत्तरप्रदेश,गोरखपुर से अरविन्द जी कहते है कि ये एक दृष्टिबाधित व्यक्ति है और इन्हे विकलांगता के बारे जानकारी चाहिए
जिला गोरखपुर से शिव वचन कुमार जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये नेत्रहीन है और इन्हे चेयर बुनने आता है, इस क्षेत्र से जुड़े कोई रोजगार हो,तो जरूर बताये।
Mr. Avdesh from Gorakhpur, U.P. says through Hamari Vaani that he is a visually impaired person. He says that money is required to start any business, so, along with business idea, he also seeks aid for starting that business.
Mr. Avdesh from Gorakhpur, U.P. informs about a job vacancy in I.M.T, Manesar, Madhya Pradesh (computer). The candidate needs to know typing and basics in Excel. Anyone in need of job can contact the given number. He urges people to fulfill the objective of Hamari Vaani by providing information to the physically challenged about any job vacancy.