उत्तरप्रदेश के बल्लिया जिला से बबलू प्रसाद जी हमारी वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि नेत्रहीन व्यक्ति कैसे कंप्यूटर का संचालित करते है ?

उत्तरप्रदेश के बल्लिया जिला से बोगो प्रसाद जी हमारी वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि नेत्रहीन लोगो के लिए ब्रेल घड़ी,सेंसर वाली छड़ी कहाँ मिलती है और कैसे मिलती है,इस बारे में जरूर बताये।

बलिया उत्तरपरेश से मोहम्मद वसीम जी कहते हैं कि वे दोनों आखों से नेत्रहीन हैं और उनके घर में उनके भाई-बहन भी दृष्टिबाधित हैं ? उन्हें रोजगार की आवश्यकता है और वे कुर्सी बुनाई और मरम्मत का काम जानते हैं।

उत्तरप्रदेश के बल्लिया से सरफ़राज़ आलम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये पूर्ण रूप से नेत्र्हीन है और इन्हे रोजगार की आवश्यकता है

बलिया जिला उत्तरप्रदेश से हमारे एक श्रोता हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये घर पर ही रहती है अगर इनके लायक कोई काम हो तो इन्हे जरूर जानकारी दे।

यूपी बलिया से अमित चौहान जी ने हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से बताया वे पूरी तरह आँखों से नेत्रहीन हैं और उन्होंने बारवीं तक की पूरी पढ़ाई की है और अब बीए की पढ़ाई कर रहे हैं साथ ही रोजगार की तलाश में हैं।

यूपी बलिया गावँ सिकंदरपुर से सरफ़राज़ अहमद जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे नेत्रहीन हैं और उन्होंने इंटरमीडिएट व अन्य ट्रेनिंग भी किया है। रोजगार सम्बन्धी जानकारी देने के लिए इनसे संपर्क करें