उत्तर -प्रदेश राज्य के अमेठी से भजनलाल यादव हमारी वाणी के माध्यम से दिल्ली के BRA ट्रेनिंग सेंटर के नंबर की जानकारी मांग रहे है।

उत्तर -प्रदेश राज्य के अमेठी से भजनलाल यादव हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ऐसा कौन सा मोबाईल है जिसका बैटरी बैकअप अच्छा हो और जो बेस्ट क्वालिटी का की-पैड हो। ऐसे फ़ोन की जानकारी दें

उत्तर -प्रदेश राज्य के अमेठी से भजनलाल यादव हमारी वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या जिनके पास कंप्यूटर सिखने का प्रमाण पत्र नहीं है क्या वो लोब बैंक PO के लिए आवेदन कर सकते है ? इसकी जानकारी दें।

उत्तर -प्रदेश राज्य के अमेठी से भजनलाल यादव हमारी वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि बैंक पीओ की तैयारी करने के लिए क्या करना होगा। इसकी जानकारी दी जाये।

उत्तर-प्रदेश राज्य के अमेठी से भजनलाल ने हमारी वाणी के माध्यम से परिवहन निगम रोड वेज का नंबर माँगा है।

उत्तर प्रदेश से भजन लाल हमारी वाणी के माध्यम से स्मार्ट केन की मरम्मत कहाँ होती है ,इसकी जानकारी साझा करें। इसकी जानकारी यदि किसी के पास है तो वे भजन लाल को संपर्क कर दे सकते हैं।

उत्तर प्रदेश से भजन लाल हमारी वाणी के माध्यम से मोहम्मद शफी से प्रशिक्षण की जानकरी चाहते हैं जिसे वो भी ट्रेनिंग कर रोजगार कर सके

यूपी अमेठी ,जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से भजनलाल यादव ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे सौ प्रतिशत नेत्रहीन हैं और हमारी वाणी में किसी श्रोता द्वारा पूछे गए बस के रोड बेस पास की जानकारी साझा कर रहे हैं।

जिला अमेठी,जगदीशपुर, उत्तरप्रदेश से भजन लाल यादव जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ये एक दृष्टिवादित व्यक्ति है। और इनका कहना है कि दिव्यांगों के लिए हमारी वाणी बहुत अच्छा कार्यक्रम है। सभी दिव्यांग भाई इस वाणी के साथ जुड़ जाये और नई-नई जानकारियां देते रहे।

यूपी के अमेठी विधानसभा क्षेत्र से हजरलाल यादव ने हमारी वाणी के माध्यम से पैन कार्ड बनवाने की जानकारी लेना चाहते हैं।