आगरा से एक श्रोता इंद्रा पाल जी हमारी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे दृष्टिहीन हैं और उनको शिक्षा ग्रहण किये 15 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल सका है, इसलिए वे हमारी वाणी के माध्यम से रोजगार सम्बन्धी जानकारी मांग रहे हैं।

Download | | Get Embed Code

Sudama from Uttarabad wishes New Year

उत्तरप्रदेश के आगरा से धर्मेंद्र जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि आगरा के सूरकुटी में एक नेत्रहीन विद्यालय है,जहाँ नामांकन ले सकते है

आगरा से एक श्रोता हमारी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे दृष्टिहीन हैं और उनको शिक्षा ग्रहण किये 15 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल सका है इसलिए वे हमारी वाणी के माध्यम से रोजगार सम्बन्धी जानकारी मांग रहे हैं।

आगरा उत्तरप्रदेश से भीम सेन जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोई भी शिक्षा प्राप्त करने लिए एक लक्ष्य रखना जरुरी होता है। दृष्टिवादित व्यक्ति जो भी काम सीखे पुरे लगन के साथ सीखे ताकि आप शसक्त हो सके। अपना काम सही तरीके से करे और जीवन में आगे बढ़े।

उत्तरप्रदेश के आगरा से शेखर जी जो की नेत्रहीन है और हमारी वाणी के माध्यम से कह रहे है अगर इनके लिए कहीं पर कोई जॉब हो तो इन्हे बता दिया जाये।

यूपी आगरा से शेखर जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हैं। यदि किसी को मोमबत्ती फ़ैक्ट्री में काम करने की इक्षा हो तो वे शेखर जी से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तरप्रदेश के आगरा से रवि दिनकर जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है पर्यटन सुचना अधिकारी के पद पर कार्य करते है और इसके साथ-साथ दृष्टिबाधित विद्यालय भी संचालित कर रहे है,जिसमे सभी दृष्टिबाधितो को निःशुल्क शिक्षा,भोजन,आवास,दवाईया आदि उपलब्ध कराते है। इसके अलावा कई एनजीओ के साथ कार्य करते है,जैसे रोपण,गरीबो की सहायता आदि। अगर किसी को रोजगार के बारे में जानना है तो इनसे संपर्क करें।

उत्तरप्रदेश के आगरा से रवि कुमार जी कहते है कि ये दृष्टिबाधित है और एम.ए पास किये हुए है और इन्हे अभी रोजगार की आवश्यकता है।द्रष्टिबाधित ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई करते है।

आगरा से मनमोहन जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिबाधित है और यदि किसी व्यक्ति को स्वरोजगार सम्बन्धी जानकारी ,सरकारी रोजगार सम्बन्धी ,प्राइवेट रोजगार सम्बन्धी चाहिए तो वे मनमोहन जी से संपर्क कर सकते हैं। रोजगार के लिए राशि से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए मनमोहन जी से संपर्क करें।