जितेंदर मध्य प्रदेश से बोल रहें हैं की मैं दृष्टिबाढीत हूँ यदि किसी को जानकारी हो की कहीं विवाह सम्मेलन हो रहा हो तो मुझे जानकारी दें.

मध्य प्रदेश से दृष्टीबाधित व्यक्ति बोल रहें हैं की मैं बेरोज़गार हूँ यदि कहीं रोज़गार हो तो मुझे जानकारी दें.

कालीचरण मध्य प्रदेश से नारायण सेवा संसथान का नंबर दे रहे हैं जो है 9649499999

कालीचरण मध्य प्रदेश से कॉलर को स्नेहा ज्योति आश्रम के बारे में जानकारी दे रहे हैं वहां का नंबर है

काली चरण एक श्रोता को जानकारी देते हुए बोल रहें हैं की आप बैंक के पासबुक में लिखे टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें वहाँ से आप को पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।

कालीचरण मध्य प्रदेश से पूछ रहे हैं की ऐसा कोई संस्था बताएं जो दिव्यांग लोगो का शादी करता हो वहां का नंबर दे।

कालीचरण मध्य प्रदेश से आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं जो है 1947

जिम्मी गोपीनाथन मध्य प्रदेश से पूछ रहें हैं की सरकारी राशन की दूकान में दृष्टीबाधित को कोण कोण सी सुविधा मिलती है.

मध्य प्रदेश से दृष्टीबाधित व्यक्ति मदन बोल रहें हैं की रेलवे के 2018 के एग्जाम में मेरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ था लेकिन मुझे पेंडिंग में दाल दिया गया है ये कैसे क्लियर होगा।

कालीचरण मध्य प्रदेश से एनएबी और एनएफबी फरीदाबाद का नंबर मांग रहे हैं।