this person from Satna MP he is asking about goverment vegencey
मध्य-प्रदेश राज्य के सतना जिला से विद्या सागर ने हमारी वाणी के माध्यम से रिलायंस फाउंडेशन एवं आधार कार्ड निशुल्क नंबर की जानकारी दिया।रिलायंस फाउंडेशन का नंबर है -18004198800.साथ ही इन्होने आधार संपर्क केंद्र के नंबर की जानकारी भी दी ,इसका नंबर है - 1947 .
सतना जिला से विद्यासागर ने हमारी वाणी के माध्यम से ब्लाइंड सेवा केंद्र का नंबर एवं आईवे के निशुल्क नंबर की जानकारी दिया।
मध्यप्रदेश के सतना से निरंजन सिंह जी हमारी वाणी के माधयम से कहते है कि हमारी वाणी बहुत ही अच्छा लगा। यह रोज हमारी वाणी सुनते है।
मध्यप्रदेश के सतना से निरंजन सिंह जी हमारी वाणी के माधयम से कहते है कि यह दृष्टिहीन है और जितने भी दृष्टिबाधित भाई-बहन है,उनके लिए मध्यप्रदेश में बहुत जल्द शिक्षकों की बहाली की जाएगी,इसलिए इस पर अपना ध्यान ज़रूर रखे
मध्यप्रदेश के सतना से निरंजन सिंह जी हमारी वाणी के माधयम से कहते है कि हमारी वाणी बहुत ही प्रसंशनीय मंच है,इन्हे जितना पुरष्कार मिले उतना कम है
जिला सतना से विद्या सागर जी हमरी वाणी के माध्यम से कहते है कि वे एक दृष्टिवादित व्यक्ति है, और ये 12th के बाद की जॉब की जानकारी चाहते है इसके साथ ही कोई व्यवसाय के बारे में भी जानकारी दे
जिला सतना, मध्यप्रदेश से सचिन राठौर जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि हमारी वाणी पर सरकार द्वारा दिव्यांगों के हितो के लिए दिए गए योजनाओं के बारे में समाचार सुनाये जाये।
एमपी जिला सतना से राजयपाल सेन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि हमारी वाणी कार्यक्रम से विकलांग और दिव्यांग लोगों को एक दूसरे से ज्ञान एवं जानकारियाँ मिलती हैं जिसे सुन कर राजयपाल सेन जी को बहुत अच्छा महसूस होता है।
एमपी सतना जिले से निरंजन सिंह चौहान जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित हैं और वे कक्षा 9वीं -10वीं के शिक्षक हैं। वे सभी विकलांगजनों से कहते हैं कि कभी कठिनाइयों से हार नहीं मानना चाहिए और परीक्षाओं में भाग लेते रहना चाहिए, साथ ही स्वयं का रोजगार करने की कोशिश करें और किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें।