एमपी ,बड़वानी जिला तेहसील से परवीन चौहान जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दोनों आँखों से नेत्रहीन हैं और वे जानकारी देते हुए बताते हैं कि जिस व्यक्ति को यदि रोजगार नहीं मिल रहा है वे अपने क्षेत्र के कलेक्टर से जा कर नौकरी के लिए बात कर सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिल कर बात कर सकते या रोजगार पाने के लिए वे आपकी मदद कर सकते हैं।
एमपी ,बड़वानी जिला तेहसील से प्रवीण चौहान जी हमारी वाणी के माध्यम से बतातें हैं कि सरकार को विकलांगों के लिए आर्थिक सहायता भी देने के विषय में सोचना चाहिए।
बड़वानी जिला तेहसील से पूजा चौहान जी हमारी वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि वे अशिक्षित हैं और दृष्टिबाधित हैं। यदि उनके लायक कोई रोजगार हो तो जानकारी दें।
