झारखण्ड के धनबाद से अर्जुन महतो जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है, कि हमारी वाणी मंच बहुत ही अच्छा है,इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

झारखंड के धनबाद से रिंकू पाल जी हमारी वाणी के माधयम से कहती है कि जिला गिरिडीह में एक विद्यालय है ,जहाँ निःशुल्क रहने खाने,पिने का व्यवस्था है,इसलिए अगर कोई इस स्कूल में नामांकन के लिए संपर्क करे

झारखंड के धनबाद से रिंकू पाल जी हमारी वाणी के माधयम से कहती है कि ये दृष्टियादित है और ये एक स्कूल में बच्चो को पढ़ाती है। इनका कहना है कि हमारी वाणी में दिव्यांगों से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिलती है। आप सभी लोग हमारी के जुड़कर जानकारी दीजिये और जानकारी लीजिये। ये एक बहुत अच्छा माध्यम है।

ग्राम-झरिया, जिला-धनबाद झारखण्ड से अरुण मोदक जी हमारी वाणी के माध्यम से झारखण्ड के बसों में शिकायत कराने की कोई हेल्प लाइन नंबर की जानकारी जानना चाहते है।

जिला धनबाद से राजेश पॉल जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके एंड्राइड फ़ोन में लिखा हुआ मैसेज पढ़ता नहीं पाता है,इसलिए कोई ऐसा सॉफ्टवेयर बताये,जिससे यह हिंदी का इस्तेमाल कर पाए ।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से अर्जुन महतो जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वे दृष्टिबाधित हैं और धनबाद में दिव्यांग लोगों के लिए दिन-दुखी आश्रम का गठन किया जा रहा है ,इस आश्रम में वैसे दिव्यांग जो अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए हैं उनके लिए यहाँ शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ,अधिक जानकारी के लिए इनसे संपर्क करें।

झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद से अर्जुन महतो जी हमारी वाणी श्रोताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनये दी है

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से अर्जुन महतो जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वे दृष्टिबाधित हैं और संगीत की अच्छी ज्ञान भी रखते है पर डिग्री नहीं होने के कारण उनको संगीत से सम्बन्धी व्यवसाय नहीं मिल पा रहा है , यदि इनके लिए कोई प्राइवेट संस्था हो तो, इनसे संपर्क करें।

हमारी वाणी के एक श्रोता अर्जुन जी झारखण्ड से हमारी वाणी के माध्यम कहते हैं, कि हमारी वाणी बहुत अच्छी सेवा है, इससे काफी सारी जानकारी मिलती है। इसके माध्यम से सभी विकलांग भाई -बहन एक अपनी मन की बात साझा करते हैं।

झारखण्ड के धनबाद से अर्जुन महतो जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है, कि हमारी वाणी मंच बहुत ही अच्छा है,इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।