नई दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से स्मार्ट कैन के विषय में जानकारी दिया।स्मार्ट कैन में एक मशीन लगी हुई रहती है।उस मशीन में एक बैटरी होती है। जिसे केवल आधा घंटा चार्ज करके 10 से 15 घंटा स्मार्ट कैन को चला सकते है। स्मार्ट कैन खरीदते समय इसके साथ एक चार्जर मिलता है।

Vishal calling from blind school. He is asking through hamarivaani he want the helpline number of United Bank of India, if anyone know the number please record it on the channel.

विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि लुई ब्रेल, ब्रेल लिपि के जनक हैं।साथ ही उन्होंने लूई ब्रेल के विषय में विस्तृत जानकारी भी दिया।

नई दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से स्मार्ट कैन के विषय में जानकारी दिया।यह एक ऐसी छड़ी है,जिसके सहायता से हम रोड पर आसानी से चल सकते हैं।इस स्टिक में एक मशीन लगी होती है ,जो सड़क पर हो रही गतिविधियों को बताती है

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि दृष्टिहीनों को रुपए की पहचान करने में सहायक एक एप है ,जिसका नाम है मनी रीडर्स एप।

नई दिल्ली से विशाल जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है किसी ने पूछा है की कौन सा कीपैड का फ़ोन अच्छा है। विशाल जी का कहना है की पंद्रह सौ रुपये वाला जिओ का कीपैड फोन अच्छा है। और यह फ़ोन बाजार में भी उपलब्ध है

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनका बस पास बना हुआ है और ये जानना चाहते है कि क्या दो लोग एक बस पास से सफर कर सकते है।

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि अभी .लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन कौन सा है इसकी जानकारी दें

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से गूगल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसे डाऊनलोड कैसे किया जाता है इसकी जानकारी मांग रहे है।

दिल्ली से विशाल ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इन्हे अपने लैपटॉप का विंडो चेंज करना है। ये अभी विंडो-7 इस्तेमाल कर रहे है। इन अपने लैपटॉप में कौन सा विंडो इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी जानकारी दें।