पुनीत हमारी वाणी के माध्यम से अपने संस्था के बारे में जानकारी दे रहे हैं और एक्सेसिबल वाशिंग मशीन के बारे में बता रहे हैं।
ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की सुगम्य पुस्तकालय में कहानियों की समीक्षा की पुस्तक कुछ कहानिया कुछ विचार उपलब्ध है.
भातरीय रेलवे ने दृष्टिबाधितों के लिए एक पोर्टल शुरू की है टिकट बुक करने लिए। अब कोई भी विकलांग को घर बैठे छूट वाली टिकट मिल जाएगी। अब इसके लिए किसी भी दिव्यांग को काउंटर में लाइन लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की दिल्ली यूनिवर्सिटी में दृष्टीबाधित के लिए एक पद की रिक्त है.
ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं की आठ मार्च यानि विश्व महिला दिवस के अवसर पर प्रत्योगिता का आयोजन किया जा रहा है.
ये अलका किचन की तरफ से मुंग के दाल की मुंगौरड़ी बनाने का तरीक़ा बता रहीं हैं.
राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ में कंप्यूटर प्रशिक्षक की आवशकता है ये जानकारी देते हुए बोल रहीं हैं.
ये एल.आइ.सी में आये दृष्टीबाधितों के लिए रोज़गार की जानकारी दे रहीं हैं.
ये एस.एस.सी में रोज़गार की जानकारी दे रहीं हैं.
ये इंडियन असोसियेशन फॉर थे ब्लाइंड में रोज़गार की जानकारी दे रहीं हैं.