गौरव बिहार से बता रहें हैं की आधार कार्ड से भी यूडीआईडी कार्ड निकल जाता है

गौरव पांडेय रेलवे फोटो कार्ड की जानकारी मांग रहें हैं.

गौरव पांडेय बिहार से पूछ रहें हैं की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पीएम लेटर कहाँ से मिलेगा?

गौरव पांडेय बिहार से पूछ रहें हैं की जीवन प्रमाण पत्र में नाम गलत शो कर रहा है तो कैसे जमा होगा।

विशाल बिहार से पूछ रहें हैं की दृष्टिबाधित को सिम कार्ड मिलता है ?

गौरव बिहार से पटना दिव्यांग सशक्तिकरण निर्देशालय का नंबर मांग रहें हैं।

दृष्टिहीन व्यक्ति गोपाल, बोल रहें हैं की जब मैं युडीआइडी को ऑनलाइन कर रहा हूँ तो मैंने मेडिकल जहां से बनवाया है, उस हॉस्पिटल का नाम नहीं शो कर रहा है इसे कैसे ठीक करवाया जा सकता है मुझे इसकी जानकारी दें?

बिहार राज्य के गोपालगंज से गौरव पांडे को ई-कार्ड बनवाने में समस्या हो रही है। इन्हें समस्या का समाधान चाहिए

गौरव पांडेय इ- कार्ड की जानकारी मांग रहें हैं.

गौरव पांडेय बिहार से पूछ रहें हैं की पेंशन के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट जमा करने का लास्ट डेट कब तक है ?