महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि बताते हैं कि हमारी वाणी के मंच के माध्यम से शंकर महादेवन जी की गीत प्रस्तुत की गई वो बहुत ही प्रेरणादायक है इस गीत के माध्यम से सभी विकलांग भाई प्रेरित होंगे। गोरक्षनाथ जी ने बताया कि विकलांग भाई बहनों को भी इससे शंकर महादेवन जी के जैसा जीवन में मुकाम हासिल कर सकते हैं और जीवन में मिलने वाली ऐसे अवसरों को छोड़ना नहीं चाहिए
बिहार भागलपुर से द्वितेन्द्र जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि शंकर जी की प्रस्तुति अच्छी लगी।
बिहार भागलपुर से द्वितेन्द्र जी ने हमारी वाणी के माध्यम से शिव कुमार जी के लिए जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत स्तर में रोजगार के लिए जिले के डीएम से संपर्क करें।
Dhijay congratulates for Hamari Vaani.
बिहार के भागलपुर से धितेन्द्र जी ने हमारी वाणी के माध्यम से राहुल जी द्वारा पूछे गए सवाल पर जानकारी दे रहे हैं कि बैंकों से मिलने वाले सुविधाओं का लाभ विकलांग व्यक्ति भी उठा सकते हैं। बैंक में जा कर अपने कागजात एवं किस लिए लोन लेना चाहते है वे बता कर लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
भागलपुर से अमन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ नया कार्यक्रम भी चलाया जाये
बी. के जी भागलपुर , बिहार से कहते हैं कि हमारी वाणी की और से जो स्पस्टीकरण दी गई उससे पता चला कि हमारी वाणी का उद्देश्य क्या है।वे कहते हैं कि इसी तरह से स्पस्टीकरण दिया जाये तो अच्छा होगा और थोड़ा परिवर्तन करने के जरूरत है।
भागलपुर , बिहार से डी. के जी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हमारी वाणी की ओर से ऋचा जी ने बताया कि हमारी वाणी विकलांग लोगों के लिए एक मंच है जिसके माध्यम से लोग सवाल पूछ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। हमारी वाणी किसी को रोजगार या पैसे नहीं देता है
भागलपुर , बिहार से डी. के जी हमारी वाणी के अधिकारियों से पूछा है कि अभी तक हमारी वाणी ने कितने विकलांग लोगों को रोजगार दिलाई है ?
बिहार के भागलपुर से डी.के जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि किसी को रिसेप्सनिस्ट की नौकरी के सम्बन्धी जानकारी लेनी हो तो वे इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।