उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सुभाष चन्दर ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बतया कि ये दृष्टिबाधित हैं। इन्होने दसवीं क्लास का फॉर्म भरा था। इनका आधार कार्ड में किसी कारणवश जन्म तिथि बढ़ा कर लिखा हुआ है। ये जानना चाहते हैं कि क्या मार्कशीट में इनका जन्म तिथि कम हो कर लिखी जाएगी या नही ?