उत्तरप्रदेश जिला राय बरेली से भोला विश्वकर्मा ,हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्णतः विकलाँग हैं और किसी अन्य श्रोता ने यह जानना चाहा था कि कीपैड में टॉक पैड सुविधा है या नहीं ?इससे सम्बन्धी जानकारी में भोला विश्वकर्मा ने बताया कि कीपैड में टॉक पैड की सुविधा उपलभ्ध है जो आईपैड कंपनी ने टॉक पैड की विधा उपलभ्ध कराई है। लेकिन इंटरनेट में यह काम नहीं करता है ,इसके अलावा सन्देश पढ़ के सुनाएगा और साडी सुविधाएँ भी उपलभ्ध है।