उत्तरप्रदेश फ़िरोज़ाबाद से पिंटू ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से दृष्टिहीन हैं। किसी अन्य श्रोता के आईटेल के फ़ोन की जानकारी मांगी है जिसके बारे में पिंटू ने बताया कि आईटेल में बहुत सरे फ़ोन उपलभ्ध हैं ,जिसमें सबसे अच्छा मॉडल 5250 हैं ,इसकी खास बात यह है कि किसी भी की को दबाया जाता है तो वह है ,एसएमएस या किसी का नाम लिखने पर भी बोलता है। अधिक जानकारी के लिए पिंटू से संपर्क करना चाहिए।
