छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिला से कमल साहू जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है की इनका कंसेशन कार्ड से ट्रेन की टिकट बुक नहीं हो रही पा है।टिकट काउंटर में इनसे कहा जाता है की इनको थोड़ा बहुत दिखता है और जिसको पूरी तरह से दिखाई नहीं देता उसी की टिकट बुक होती है। इस बारे में इन्हे सुझाव दे की इन्हे क्या करना चाहिए।