महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिला से बालम सेठ ने हमारी वाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनने के लिए नंबर की जानकारी दी। इस नंबर पर कॉल कर के मन की बात कार्यक्रम का पिछला प्रसारण मोबाईल पर सुन सकते हैं। नंबर है - 8190881908. साथ ही 1922 नंबर पर भी मिस कॉल देकर आप प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुन सकते हैं।
