महारष्ट्र मुंबई ठाणे से अली हुसैन शेख जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया की वे पूरी तरह दृष्टिहीन हैं। इन्होने केशव जी के लिए टेलिकॉम से सम्बंधित ट्रेनिंग की जानकारी साझा की है। अली हुसैन जी ने यह बताया है कि मुंबई दादर में वर्ली साइड सत्यम वर्कशॉप में टेलीकॉम की ट्रेनिंग दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए इक्षुक व्यक्ति टेलीकॉम ट्रेनिंग की हेल्पलाइन नंबर 022-24385345 में सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं