झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से अर्जुन महतो जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वे दृष्टिबाधित हैं और संगीत की अच्छी ज्ञान भी रखते है पर डिग्री नहीं होने के कारण उनको संगीत से सम्बन्धी व्यवसाय नहीं मिल पा रहा है , यदि इनके लिए कोई प्राइवेट संस्था हो तो, इनसे संपर्क करें।