यूपी फतेहपुर से दीपक जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दृष्टिहीन हैं और झारखण्ड के एक श्रोता द्वारा पूछे गए मूखबधिर बच्चों के विद्यालय से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि यूपी मुरादाबाद के सम्बलबीघा के ग्राम रतनपुर में मूकबधिर बच्चों का विद्यालय है। अधिक जानकारी के लिए दीपक जी से संपर्क कर सकते हैं।