महाराष्ट्र अहमदनगर से गोरक्षनाथ जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि बताते हैं, कि विकलांग लोगों को मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए। देखा जाता ही कि लोगों के सोच में ये विकलांगता आ गई है कि वे कुछ नहीं कर सकते या उनसे ये नहीं हो पायेगा और यह भी देखा गया है कि बहुत से ऐसे भी विकलांग लोग होते है जो अपने मुश्किल से मुश्किल परेशानियों का सामना कर जीवन में आगे बढ़ते हैं।