महाराष्ट्र नांदेड़ से शेख मोबिन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे एक यूनियन बनाने जा रहे हैं जिसमें विकलांग लोगों द्वारा बनाये गये सामान जैसे मोमबत्ती -अगरबत्ती ,फिनाइल आदि। इस यूनियन द्वारा मरकारिंग किया जायेगा। यदि कोई भी इस यूनियन से जुड़ना चाहते हैं तो वे शेख मोबिन जी से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।