यूपी फ़ारुकाबाद से निकेश दीक्षित जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं और उन्होंने 10 वीं की परीक्षा पास की है वे आरजे की ट्रेनिंग करना चाहते हैं कि ,इससे सम्बन्धी जानकारियाँ वे जानना चाहते हैं। साथ ही वे पूछते हैं कि फ़ारुकाबाद में आईटीआई इंस्टीटूट कहाँ हैं ?इसकी जानकारी यदि किसी को है ,तो वे निकेश दीक्षित जी से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।