यूपी महाराजगंज पोस्ट पिनयारा से सुशिल कुमार जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित हैं। वे कहते हैं की किसी को यदि कोई रोजगार की जानकारी हो तो वे उनके नम्बर पर संपर्क क्र के बता सकते हैं।