महाराष्ट्र नांदेड़ से शेख मोबिन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से नेत्रहीन हैं। उन्होंने ने जानकारी दी कि वे विकलांग लोगों के इस्तेमाल करने वाली छड़ी की मरम्मत करते हैं ,किसी भी जरुरतमंद को यदि इसकी मरम्मत करवानी हो तो वे शेख मोबिन जी से संपर्क कर सकते हैं।