नादेड,महाराष्ट्र से शेख जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि वे एक नेत्रहीन व्यक्ति है और ब्रेल साहित्य का किताब को कभी भूलना नहीं चाहिए। दिल्ली और हैदराबाद में ब्रेल साहित्य का किताब कहाँ मिलेगा, इसकी जानकारी मुझे दी जाये।