वाराणसी से राकेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि, ये एक नेत्रहीन व्यक्ति है। साथ ही इनका कहना है इच्छुक व्यक्ति समर्थन ट्रस्ट बाल विकलांगता संस्था में नामांकन ले सकते है। इस संस्था में रोजगार प्रशिक्षण,अंग्रेजी क्लास, आदि जानकारी यहाँ पर मिल सकती है और रहने-खाने के लिए ये बिलकुल नि:शुल्क है।