इंडियन एयर फ़ोर्स, गाजियाबाद से आर्यन जी हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि उनके एक दोस्त ने अरविंदर कुमार जोशी जी ,जिन्होंने अमृतसर में दृष्टिहीन फाउंडेशन फॉर द ब्लाइंड एक संस्था खोली है। नेत्रहीन व्यक्ति यहाँ जा कर उपलभ्ध सारी सुविधाएँ ,जैसे-कंप्यूटर ,संगीत के अलावा जो भी शिक्षा लेना चाहते है ,वे ले सकते हैं।