एमपी तहसील से साधु लाल सेन जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिहीन हैं और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। फ़िलहाल वे रीवा से कम्प्यूटर प्रोगरामिंग असीसीटमेंट ,आईटीआई की पढ़ाई भी कर रहे हैं । उन्होंने ने संगीत की भी ट्रेनिंग ली है ,इनसे सम्बंधित रोजगार हो तो इनको संपर्क करें।