धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से त्यौहार पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे है। जिसमे इन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा का त्यौहार में नए कपड़ो का इन्तजार करते है सब,बच्चो को मेला प्यारा लगता है,त्यौहार उमंग और खुशियो की सौगात लाता है , त्यौहार का मतलब ही होता है प्यार,त्यौहार में दुश्मनी छोड़ कर सबके गले लगाए जाते है।