धनबाद बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ईद पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुवे बताते है की मानव जीवन में पर्व त्यौहार का विशेष महत्व होता है इस त्यौहार को लोग हर्षो उल्लास के साथ मनाते है। हिन्दू में होली दशहरा,सिखों में गुरु जयन्ती,ईसाइयों में क्रिश्मस और मुश्लिमों में ईद पर्व का महत्व है। ईद पर्व में मुश्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजा रखते है और ईद के दिन ईदगाह में नमाज अदा करते है एक दूसरे को गले मिल कर बधाई अदा करते है। खान पान का भी दौर चलता है नये नये वस्त्र धारण करते है