जिला बोकारो से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज कोण्डा पंचायत सचिवालय में सुबह के 10 बजे से कोण्डा पंचायत साक्षरता समिति की ओर से एक बैठक रखी गई है जिसमे झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग के सचिव के सत्रांक 37/9-435 साथ 28/4/2016 के आलोक में आगामी 21/7/2016 को आयोजीत होने वाली बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा में कोण्डा पंचायत को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए सभी अच्छे से अच्छे निरक्षरो को परीक्षा में शामिल किया जाना है।