देवघर से सोनामती झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है कि देवघर के स्कुलो मे महिला को जागरूक करने के लिए महिला हिंसा पर पर अभियान चलाया जा रहा है जिस से गाँव कि महिलाओ को महिला हिंसा के बारे में जानकारी मिले और वे खुद पर ऐसी हिंसा को होने से रोके,इन्होने कहा कि वे गांव -गांव जा कर नाटक नुक्कड़ करके लोगो को जागरुक कर रही है और महिलाओ से इस अभियान से जुड़ने कि अपील कर रही है