दारू प्रखंड,जिला हजारीबाग से संतोष कुमार जी बताते हैं कि दारू प्रखंड स्थित सोंदिया जंगल से आदिवासी समुदाय द्वारा जंगली जानवरों जैसे खरगोश एवं जंगली सुवर आदि को मारा जाता हैं . आदिवासी समुदाय इन जानवरों को मार कर भोजन के लिए इस्तेमाल करते हैं . अत : सरकार को जंगली जानवरों को सुरक्षित करने हेतु ध्यान देना चाहिए और आदिवासी समुदाय द्वारा जंगली जानवरों का जो शिकार किया जा रहा है उस पर रोक लगाना चाहिए .