दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा के साथ वी एस मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से डायन बिसाही पर अपनी राय रखते हुए कहते है डायन बिसाही को लोगो ने एक हथियार के रूप में प्रयोग कर किसी विधवा या किसी महिला से जमीं हड़पने या उसकी सम्पति छीनने के लिए उपयोग कर रहे है, ऐसी पीड़ित महिला के खिलाफ उसके ही परिजन उसे डायन करार दे कर उसके साथ दुर्व्यवहार करते है, उन्हें मारा पिटा जाता है,उनके सर मुंडवा कर उन्हें अपमानित किया जाता है, इन्होने कहा इसे के लिए कई कानून भी है ऐसा करने वालो को 1 हज़ार रुपए का जुरमाना और छह माह कि सजा है