जिला पूर्वी सिंघभूम,गांव पटमदा से प्रिय कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रही है जिसका शीर्षक है "बेटी बचाओ" इस कविता के माध्यम से बता रही है की बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती है सबकी लाडली होती है फिर भी बेटी होने पर लोग खुश नहीं होते बेटियों को समान अधिकार भी नहीं मिलता है।