जिला बोकारो, बेरमो से खिरोधर राज महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की भयन्कर बीमारी की चपेट मे अा सकता है घनी अाबादी . फुसरो नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, फुसरो के कई वार्डो मे कचरे और गंदगी का ढेर लगा हुअा है।पिछले दो माह से बाजार सहित वार्डो मे साफ-सफाई का काम नही किया गया है।कांशीनगर सड़क स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के समीप भारी कचरा सहित गंदगी जमा हो चुका है, जिससे दुर्गंध फैल रहा है राहगीरो का चलना दूभर हो रहा है। वही पटेल नगर स्थित तालाब भी कचरा से भर गया है यदि वर्षा पूर्व इनकी सफाई नही की गयी तो हजारो की घनी अाबादी भयन्कर बीमारी की चपेट मे अा सकता है.इस और ग्रामीणो ने मोबाइल मीडिया के माध्यम से अधिकारियो का ध्यान कई बार अाकृष्ट कराया है पर् अधिकारि कानो मे तेल डालकर सोये हुए जिससे ग्रामीणो मे अाक्रोश बढ़ता जा रहा है।