जेएम रंगीला साथ में बिरेंदर जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण पर कहते है कि बढ़ती बाल यौन शोषण का कारण समाज में फैली नैतिक पतन है सरकार ने कानून तो बनाये है पर वे लागु नहीं हो पाते क्योँकि ज्यादातर मामले में देखा जाता है कि बाल यौन हिंसा करने वाला कोई चिरपरिचित ही होता है ऐसे में कानून तो बेअसर होगा ही जब समाज के लोगो में नैतिक जिम्मेदारी आ जायेगी और इंटरनेट,टीवी,सिनेमाओं और पत्रिकाओ द्वारा असलीलता परोसना बंद हो जायेगा तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकता है.