जिला देवघर के सारवान प्रखंड से प्राणु ने झारखण्ड मोबाइल माध्यम से बताती है कि प्रभा भारती संस्था 25नवम्बर से 10दिसम्बर महिला हिंसा अभियान के तहत पकवारे के रूप में मना रही है। जिसमे गांव-गांव में जा कर नुक्क्ड़ नाटक एवं महिलाओ के साथ प्रशिक्षण और साथ ही कैसे घरेलु हिंसा कानून 2005 जो बनाया गया है झारखण्ड में इसकी स्थिति नगन्य है। इसे जन जन तक प्रचारित करने का काम कर रही है।