गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के साथ महिला हिंसा पर अपना अनुभव साझा किया है जिसमे उन्होंने बताया कि गिरिडीह निवासी भुनेश्वरी देवी जिनके पती मानशिक रूप से विकलांग हैं और उनके घर वाले भुनेश्वरी देवी पर अक्सर हिंसा करते हैं. भुनेश्वरी देवी और उनके पती आर्थिक रूप से शसक्त नही जिसके कारन से वे इस मामले को कोर्ट तक नही लेकर जा पाती है यही वजह है आज भी इनके साथ हिंसा हो रहा है.
