जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कसमार पंचायत के तीन कोनिया चौक में संचालित होटल मालिक गोपी कृष्ण जायसवाल के साथ असमाजिक तत्वो ने मारपीट एवं लूटपाट किया इस सम्बन्ध में 15/5/2016 को शीर्षक के माध्यम से समाचार प्रसारण कर हमलावरो की गिरफ्तारी की मांग की गई बोकारो मोबाइल मिडिया में खबर के प्रसारण के पश्चात ही कसमार थाना प्रभारी करवाई करते हुवे हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा।