जिला बोकारो से हरी नारायण झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं की माननीय शिक्षा मंत्री गीताश्री उराव जी से निवेदन है की जो भी जेटेक पास सभी सफल छात्रो को शिक्षक के पद पर जल्द ही बाहाल करे,कक्षा 1 से 5 के लिए विज्ञापन निकला जाया लेकिन कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञापन नही निकला गया।झारखण्ड में शिक्षक के पद को सिमित कर दिया गया है,जब शिक्षक के पद ही नहीं हैं तो एक लाख पारा शिक्षक झारखण्ड में क्या कर रहे हैं।