गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि पथ पक्कीकरण को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण जिले के बेंगाबाद प्रखंड के बुढ़ियाढाको गाव के लोगो ने आर्यो विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन के बाद हजारो लोगो का लिखित हस्ताक्षर आवेदन जिले के उपायुक्त को दिया गया. बताते है कि बाराकुली गाव से बुढ़ियाढाको तक कि दुरी मात्र 5 किलोमीटर है 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर लिया गया है पर 1 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है.