बोकारो,चंदनकियारी से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि हमारे समाज में यौन शोषण एक फैशन सा बन गया है। वो ये बताने के लिए भी शर्मिदा है कि आज के तारीख में हर अख़बार में यौन शोषण और हद तो तब हो जाती है जब ये मासूम से बच्चो के साथ होता है। इस तरह कि खबरो को पढ़ के भी दिल तकलीफ में आ जाता है कि उन बच्चो का क्या दोष है जो समाज के दरिंदे उन मासूमो बच्चो को अपने हवस का सीकर बनाते है।वो इस अपंग सरकार से पूछना चाहते है कि क्या कारण है जो वो इस यौन शोषण को रोकने में असमर्थ है।