बोकारो: जे.एम.रंगीला ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि नावाडीह प्रखंड के बेलियाटांड़ गांव के संथाल समुदाय आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहाँ के लोगो को न बिजली पानी कि सुविधा मिल रहा है न रोड कि और न ही यहाँ संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो का लाभ मिल रहा है.इतना ही नही यहाँ के लोगो के समक्ष एक और समस्या है और वह है स्वास्थ्य केंद्र का यहाँ के लोगो को इलाज के लिए लम्बी दुरी तय करके जाना होता या तो वे ३ किलोमीटर कि दुरी तय कर चंद्रपुरा जाते है या फिर ७ किलोमीटर कि दुरी तय कर नावाडीह जाना होता है.